Filtrar por género

Fact Check

Fact Check

Aaj Tak Radio

Fact Check is a daily Hindi podcast by Aaj Tak Radio where we fight fake news often viral on whatsapp, facebook, twitter and other social media platforms.

India Today’s Fact Check Editor debunks fake news stories and also explains various fact check methods, tools and practices to help the listeners identify and cross check before they blindly believe on a forwarded message or a social media post.

ख़बरों की नदी में अफ़वाहों का प्रदूषण भी बहकर चला आता है. तो यूं समझिए कि हमारा ये सेक्शन एक छन्नी है. यहां हर अफ़वाह की तसल्लीबख़्श मरम्मत की जाती है. सोशल मीडिया पर फैल रहे तमाम दावे सही हैं या ग़लत, यहां पता कर सकते हैं. रोज़ फॉलो कीजिए और अपने संगी-साथियों और रिश्तेदारों तक भी सही जानकारी पहुंचाइए.

1336 - दिवाली पर बवाली ऑफ़र - सिर्फ़ 99 रुपये में मिल रहे iPhone?: फैक्ट चेक
0:00 / 0:00
1x
  • 1336 - दिवाली पर बवाली ऑफ़र - सिर्फ़ 99 रुपये में मिल रहे iPhone?: फैक्ट चेक

    हर साल दिवाली पर हैरान करने वाले ऑफर्स सामने आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट वायरल हैं, जिनमें iPhone 13 और Samsung S23 जैसे प्रीमियम फ़ोन सिर्फ 99 रुपये में मिल रहे हैं. वायरल हो रहे पोस्ट्स के अनुसार, इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको बस अपने दोस्तों के साथ एक इंस्टाग्राम रील शेयर करनी है और “digital712.com” नाम की एक वेबसाइट पर अपने पर्सनल इन्फॉर्मेशन डालनी है. इन पोस्ट्स के कमेंट्स में कई लोग अपने फोन नंबर शेयर कर रहे हैं. लेकिन क्या है ऐसे दावों की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में

    Thu, 31 Oct 2024
  • 1335 - लॉरेंस बिश्नोई को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विवादित बयान दिया?: फैक्ट चेक

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें राजनाथ सिंह एक मंच से कहते दिख रहे है कि नागरिक है, मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं कि उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उंगली से भी उसे कोई छू नहीं पाएगा." इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में ये बयान दिया है. क्या है इस दावे का सच, सुनिए इस 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.

    Wed, 30 Oct 2024
  • 1334 - बीफ खाने को लेकर उद्धव ठाकरे के वायरल हुए वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक

    महाराष्ट्र चुनाव की गहमागहमी के बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक कथित बयान का वीडियो वायरल हो गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे ये कहते हुए शेयर कर रहे हैं कि इसमें उद्धव ने सरेआम बीफ खाने की बात स्वीकारी है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि उद्धव ने हिंदू मतदाताओं को चुनौती दी है ​कि वो उनका जो बिगाड़ सकते हैं, बिगाड़ लें. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. वायरल वीडियो में उद्धव किसी सार्वजनिक सभा में मंच से मराठी भाषा में भाषण देते दिख रहे हैं. उनके बीफ खाने वाली बात के बाद कुछ लोग उद्धव की जमकर आलोचना करते नजर आते हैं. क्या है इस वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

    Tue, 29 Oct 2024
  • 1333 - बिकिनी में सुर्खियां बटोरने वाली पाकिस्तानी मॉडल पर बवाल क्यों है?: फैक्ट चेक

    सुनहरे रंग की बिकिनी पहन कर बिंदास अंदाज में रैंपवॉक करती एक पाकिस्तानी मॉडल का वीडियो पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. कई लोग इस बात को लेकर अचरज जता रहे हैं कि इस्लामिक कायदे कानून वाले देश की एक मुस्लिम लड़की ऐसी हिमाकत भला कैसे कर सकती है. पाकिस्तानी मॉडल की ये तस्वीर भारत में भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. लोग दो तस्वीरों का एक कोलाज  शेयर करते हुए  इसकी तुलना भारत के मुसलमानोें से कर रहे हैं. कोलाज में एक तरफ उसी बिकिनी वाली पाकिस्तानी मॉडल की तस्वीर है और दूसरी तरफ एक औरत दिखती है जो सिर से लेकर पांव तक काले बुर्के से ढ़की हुई है. लोग कह रहे हैं कि जहां एक ओर पाकिस्तानी मुस्लिम महिलाएं बिकिनी पहन कर घूम रही हैं, वहीं भारत में मुस्लिम महिलाएं इस तरह पर्दा करने को मजबूर हैं. क्या है इस वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

    Mon, 28 Oct 2024
  • 1332 - तुर्की हमले में शामिल आतंकी नहीं, "कॉल ऑफ ड्यूटी" गेम की किरदार है ये महिला?: फैक्ट चेक

    23 अक्टूबर को तुर्की की राजधानी अंकारा में 'टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज' के मुख्यालय के बाहर धमाका हुआ. ये खबर भी आई कि कंपनी के बाहर एक औरत और एक आदमी ने गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में खबर लिखे जाने तक पांच लोग मारे जा चुके हैं और कई घायल हैं. हमलावरों के कुर्दिश अलगाववादी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. इसी संदर्भ में अब सोशल मीडिया पर एक महिला की फोटो वायरल हो गई है. कहा जा रहा है कि ये वही महिला है जिसने अंकारा में गोलीबारी की.दावे के मुताबिक, इस महिला की पहचान फराह करीम के रूप में हुई है जो एक कुर्द मुस्लिम है. फोटो के साथ अंकारा में हुए इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक महिला को हाथ में राइफल लिए हुए देखा जा सकता है. क्या है इस का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

    Fri, 25 Oct 2024
Mostrar más episodios