Filtrar por gênero

India News - हिन्दी

India News - हिन्दी

Editorji Podcast

India video News in Hindi on Editorji, Breaking National News, राष्ट्रीय समाचार वीडियो, देश की ताजा ख़बरें. Get latest news videos on National Top Stories, State, City and Politics in Hindi at www.editorji.com.

7334 - Chhattisgarh Election: कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में दिखता है विकास, कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
0:00 / 0:00
1x
  • 7334 - Chhattisgarh Election: कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में दिखता है विकास, कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

    PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास सिर्फ पोस्‍टरों और बैनरों में दिखता है. इसके अलावा यह कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में दिखता है. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने केवल झूठ और भ्रष्टाचार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ की जो हालत कर दी है उसे पूरा देश देख रहा है. चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है.राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच स्पर्धा चल रही है कि कहां सबसे ज्यादा लूट चल रही है, कहां हत्या हो रही है.'' राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्पर्धा हो रही है- मोदी मोदी ने आगे कहा कि ''कभी कभी लगता है राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्पर्धा हो रही है, कहां ज्यादा अपराध, महिलाओं से अत्याचार ज्यादा हो रहा है.'' उन्होंने कहा कि ''मुझे गर्व है कि देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाने का गौरव भी भाजपा को मिला है.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि ''आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनसे छत्तीसगढ़ में प्रगति की गति तेज होगी, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और नए उद्यमों को प्रोत्साहन मिलेगा.'' उन्होंने कहा कि ''हम इसी गति से छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाते रहेंगे. भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा.'' PM Modi In Chattisgarh: जातिगत जनगणना के पर बोले पीएम मोदी 'सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह है गरीब'

    Tue, 03 Oct 2023
  • 7333 - UP Politics: पश्चिमी यूपी के बाद अब उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की मांग, राजभर का बड़ा बयान

    UP Politics: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बंटवारे की राजनीति तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्‍य बनाने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मेरठ को इस नए प्रदेश की राजधानी बनाया जाना चाहिए. इसके बाद एक कदम आगे बढ़ते हुए अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने यूपी को चार हिस्सों में बांटने की डिमांड कर दी है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ''ये तो लंबे समय से डिमांड चल रही है. जैसे हम लोग पूर्वांचल की मांग करते हैं. कोई बुंदेलखंड की मांग करता है. कोई हरित प्रदेश की मांग करता है. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग डिमांड है. वो उनकी सोच है, उनका विचार है. प्रदेश बड़ा है तो प्रदेश में बंटवारे के हम भी पक्षधर हैं. बड़ा प्रदेश है, इसको चार भागों में बांट देना चाहिए.'' #WATCH | Ballia, UP: SBSP founder & chief OP Rajbhar says, "... If the state is big, we are also in favour of dividing the state into four parts..." (03.10) pic.twitter.com/ztDC4GpzJk — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2023 केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिया ये बयान इससे पहले केंद्रीय राज्‍य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि ''पश्चिमी यूपी की आबादी आठ करोड़ है और हाई कोर्ट यहां से 750 किलोमीटर दूर है. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाना चाहिए और मेरठ को इसकी राजधानी बनाया जाना चाहिए.'' हालांकि संजीव बालियान के बयान को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बीजेपी नेता संगीत सोम ने उनकी इस मांग का विरोध किया है. वहीं जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी इसके समर्थन में सामने आई है. UP Weather : यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जौनपुर में सड़कें लबालब, 8वीं तक के स्कूल बंद

    Tue, 03 Oct 2023
  • 7332 - MP Election 2023: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने विपक्षी गठबंधन को बताया सांप और नेवले का साथ

    MP Election 2023: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने विपक्षी गठबंधन को 'सांप और नेवले का साथ' बताया है. सूर्या मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंच थे. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के लोग खुलेआम सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं. तेजस्वी सूर्या ने पत्रकारों से कहा कि "गठबंधन सांप और नेवले के एक साथ आने जैसा है. 'INDIA' गठबंधन से पहले ये लोग गुप्त रूप से हिंदू विरोधी राजनीति करते थे. ये लोग धर्मनिरपेक्षता का बुर्का पहनकर हिंदू विरोधी और भारत विरोधी राजनीति करते थे. लेकिन आज वे खुलेआम सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं.'' तेजस्वी सूर्या का बड़ा आरोप बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने आगे दावा किया कि DMK का कहना है कि 'INDIA' गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बनाया गया है. गठबंधन के अन्य सहयोगी हिंदू समुदाय को जाति के आधार पर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के बाहर डॉ. बी आर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण कहां होगा? 'Statue Of Equality' है नाम

    Tue, 03 Oct 2023
  • 7331 - Gujarat: सूरत की बॉम्बे मार्केट में लगी भीषण आग, चारों ओर आग की लपटें और धुएं का गुबार... देखें वीडियो

    गुजरात के सूरत की बॉम्बे मार्केट में भीषण आग लगने का समाचार है. मौके पर दमकल की 10-12 गाड़ियां मौजूद हैं. ये आग बॉम्बे मार्केट में एक शोरूम में लगी और देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया. चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई. फिलहाल स्थिति को काबू में बताया जा रहा है. हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच जारी है. ये भी देखें: बर्थडे का जश्न मनाने घर पहुंचा बड़ा भाई तो देखी 5 लाशें, जमीनी विवाद में हत्या

    Tue, 03 Oct 2023
  • 7330 - Maharashtra News: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में अबतक 31 मरीजों की मौत, 16 बच्चों की भी गई जान

    Nanded News: महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) के सरकारी अस्पताल में 48 घंटे में 31 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. अस्पताल के डीन ने दवाओं और मेडिकल स्टाफ की कमी को इसके पीछे की वजह बताया है. मरने वालों में 16 नवजात भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ने की आशंका है. मामला नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नांदेड़ के डॉ. श्यामराव वाकोडे ने बताया कि "पिछले 24 घंटों में लगभग 12 बच्चों की मौत हो गई. वयस्कों की भी विभिन्न बीमारियों के कारण मौत हो गई. कई कर्मचारियों के ट्रांसफर के बाद हमारे लिए कुछ कठिनाई थी. हमें हाफकिन इंस्टीट्यूट से दवा खरीदनी थी, लेकिन वह भी नहीं हुआ. साथ ही इस अस्पताल में दूर-दूर से मरीज आते हैं. बीते कुछ दिनों से यहां मरीजों की संख्या बढ़ गई है और बजट की समस्या हो गई है. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने कहा कि ''नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नज़र में ग़रीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है.'' नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए… — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023 महाराष्ट्र कैबिनेट आज एक बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी. कैबिनेट इस घटना को लेकर जांच समिति बनाने पर फैसला कर सकती है. हम पूरी जांच करेंगे- चिकित्सा शिक्षा मंत्री वहीं नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मरीजों की मौत पर महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा, "हम पूरी जांच करेंगे... मैं वहां (अस्पताल) जाउंगा और डॉक्टरों की एक समिति नियुक्त की जाएगी." वहीं इस मामले पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सासंद संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र की आरोग्य स्थिति हमेशा ऊपर रही है लेकिन पिछले 1 साल से महाराष्ट्र के सभी शासकीय विभाग जिस तरह से काम कर रहे हैं, न स्वास्थ्य मंत्री को चिंता है, न स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है और न ही डॉक्टर काम कर रहे हैं, किसी का नियंत्रण नहीं है. स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र में सबसे उपेक्षित विभाग है.'' Maharashtra: नांदेड के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की सांप काटने से मौत, आधे थे नवजात

    Tue, 03 Oct 2023
Mostrar mais episódios